वाशिंगटन, जुलाई 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के बीच चल रहा तीखा विवाद एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। अमेरिका से निकाले जाने की धमकी के बीच मस्क अब ट्रंप की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप दुनियाभर की गंभीर लड़ाइयों को रुकवाने के लिए क्रेडिट के हकदार हैं। दरअसल इससे पहले ट्रंप ने खुली धमकी देते हुए कहा था कि मस्क को अपना बोरिया बिस्तर समेटकर वापस दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ सकता है। इस विवाद के बीच अब मस्क ने ट्रंप की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जो तारीफ का हकदार है, उसकी तारीफ करनी चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है।" मस्क की यह पोस्ट ट्रंप द्वारा इजरायल और गाजा के बीच 60 दिन के संभावित युद्धविराम की घोषणा के बाद ...