कोडरमा, सितम्बर 16 -- जयनगर। एसबीआई की जयनगर शाखा के खाताधारक मोहम्मद शमशेर ने फिक्स डिपॉज़िट के नाम पर पॉलिसी कराने की बात कही है। बाद में पॉलिसी का बॉन्ड पेपर घर पहुंचने पर उन्हें इसका पता चला। शाखा प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि ग्राहक की सहमति व वीडियो कॉल के माध्यम से केवाईसी पूरी कर पॉलिसी की गई थी। बैंक की प्रक्रिया के अनुसार ग्राहक का पैसा वापस कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...