बांका, अगस्त 18 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। रविवार को लोकप्रिय अखबार हिदुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित खबर डेपुटेशन रुकवाने के नाम पर शिक्षक से लिया पैसा खबर छपने के साथ ही बिचौलिए शिक्षक के द्वारा किये गए अवैध उहागी को अबिलम्ब वापस किया गया। बिचौलिए शिक्षक द्वारा पैसा वापस किए जाने पर पीड़ित शिक्षक ने हिदुस्तान अखबार का धन्यवाद कहते हुए कहा कि आज भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भरोसा है और इन्हीं भरोसे के जरिए हमें हमारा पैसा वापस मिला। मालूम हो कि धोरैया मध्य विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून के द्वारा मध्य विद्यालय भगलपुरा क़े सहायक शिक्षक जितेंद्र मेहरा क़े वरीय अधिकारी से मिलकर डेपुटेशन रुकवाने के नाम पर तीस हजार की अवैध उगाही कर ली गई थी। राजकुमार प्रसून द्वारा वरीय पदाधिकारी से मिलकर डिपुटेशन रुकवाने क़े नाम पर किये गए अवैध उ...