बांका, अगस्त 17 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड में शिक्षकों क़े डिपटेशन करने व रुकवाने क़े नाम पर बिचोलिये शिक्षक क़े द्वारा मोटे रकम की वसूली की जाती है। डिपटेशन करने व रुकवाने में प्रखंड से लेकर जिला तक क़े पदाधिकारी का नाम लेते हुए बिचोलिये शिक्षक क़े द्वारा मोटे रकम वसूल किये जाते है। जहां शिक्षक अपने मनचाहे डिपटेशन करवाने व रुकवाने क़े नाम पर बिचोलिये शिक्षक को रकम तो दे देते है लेकिन मनचाहे स्कूल में डिपटेशन नहीं होने पर रकम वापसी को लेकर रकम देने वाले शिक्षक व डिपटेशन क़े नाम पर पैसा लेने वाले शिक्षक क़े बीच कहा सुनी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मामला प्रखंड क़े मध्य विद्यालय भगलपुरा का है। जहां विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक जितेंद्र मेहरा व अन्य शिक्षक क़े बीच विद्यालय संचालन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जहां विद्यालय में उत्पन्...