धनबाद, दिसम्बर 21 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह में शनिवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया गया। मौके पर नाट्य मंचन हुआ। इसमें जीसस क्राइस्ट के जन्म की कहानी को दिखाई गई। इसके अलावा जूनियर सेक्शन एवं सीनियर सेक्शन के छात्रों ने रंगारंग एवं मनमोहक डांस एवं गीत प्रस्तुत किया गया। सीनियर स्कूल के शिक्षक संजय एवं जूनियर सेक्शन के छोटे-छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर सभी का खूब मनोरंजन किया। मौके पर स्कूल के रेक्टर फादर केएम जोसेफ, प्रधानाचार्य फादर सुशील सुमन, उप प्रधानाचार्य सुरेश चक्रवर्ती, सीनियर व जूनियर सेक्शन की कोऑर्डिनेटर मधुमिता, गुरमीत, फादर राजेश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...