धनबाद, मई 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के छात्र-छात्राओं ने आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस और कॉमर्स के जिला टॉपर पर स्कूल के छात्रों ने कब्जा जमाया। 98.75 फीसदी मार्क्स लाकर 12वीं साइंस के जिला टॉपर आदित्य विक्रम संधु बना। जिला टॉपर में दूसरे स्थान पर स्कूल के छात्र रचित चौहान को 97.5 फीसदी अंक मिले। कॉमर्स के जिला टॉपर बने रणवीर सिंह को 96.5 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। जिले में तीसरे स्थान पर स्कूल की कोमल सिन्हा रही। कोमल को 95.75 फीसदी अंक मिले। वहीं 10वीं में हर्ष आदित्य 97.8 फीसदी लाकर स्कूल टॉपर बना। यह जानकारी प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने दी। कहा कि हमलोग खुश हैं कि स्कूल के दो छात्र जिला टॉपर बने हैं। प्राचार्य ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 271 छात्र-छात्राएं शाम...