धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी समेत अन्य क्लास में नामांकन के लिए एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। शहर के डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में नर्सरी में नामांकन के लिए 15 से शुरू होकर 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नर्सरी के लिए अक्तूबर 2022 से मार्च 2023 के बीच जन्मदिन होना चाहिए। वहीं एलकेजी में नामांकन के लिए 15 से 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा। उम्र वर्ष 2021 से सितंबर 2022 के बीच होनी चाहिए। वहीं शहर के अन्य स्कूलों में भी ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आवेदन मिलना शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...