धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ऑल नोबेलियंस एल्युमिनाई एसोसिएशन (एएनएए-टीजी) पुणे चैप्टर की तीसरी एल्युमिनाई री-यूनियन कोरेगांव स्थित चौराहे के पास हुई। इस पुनर्मिलन समारोह में लगभग 35 एल्युमिनाई और उनके परिवार सदस्य शामिल हुए। साथ ही पांच सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, जिसमें डिनोबिली स्कूल की सेवानिवृत्त प्रशिक्षिका कृष्णा वोरा, मिताली मुखोपाध्याय, कीर्ति दोषी और प्रशिक्षक डेरेक हेमिल्टन व रेमंड पेरी ने भाग लिया। अतिथियों को उनके पूर्व छात्र ने सम्मानित किया। इस मौके पर वरीय एल्युमिनाई नवीन रैना और मनोज चौहान (1976 और 1980 बैच) को उनके 50 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर सम्मानित किया गया। वहीं सिल्वर जुबली बैच (1998, 1999, 2000) के राहुल कुमार, वशिष्ठ चावड़ा, मन...