छपरा, अक्टूबर 24 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के नांदेड़ में मौत हो गई। मृतक की पहचान पंडितपुर निवासी श्रीभगवान राम (50 वर्ष) के रूप में की गई है। शुक्रवार की सुबह जब मृतक का शव पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी रीता देवी ने बताया कि उनके पति तीन माह पहले परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से महाराष्ट्र गए थे। वहां नांदेड़ में एक ठेकेदार के यहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। श्रीभगवान के बेटे ने बताया कि दिवाली की रात पापा से मोबाइल पर बात हुई थी। उन्होंने छठ पूजा पर घर आने की बात कही थी लेकिन गुरुवार की देर रात परिवार को उनकी मौत की सूचना मिली। ...