अमरोहा, अक्टूबर 22 -- जोया, संवाददाता। डिडौली क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में स्कूटी सवार 65 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एनएच-9 पर गांव चौधरपुर के पास एक दूध वाहन ने स्कूटी को बुरी तरह रौंद दिया। मृतक की पहचान मेरठ जिले के असीलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अरुण पुत्र दुलाल के रूप में हुई है। वह स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार दूध वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे अरुण सड़क पर गिर गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद दूध वाहन सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, यह दुग्ध वाहन आनंदा डेयरी का है। पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है और चालक की तलाश जारी है। सूचना मिलने पर डिडौल...