अमरोहा, दिसम्बर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को डिडौली कोतवाली में जन सेवा केंद्र संचालकों व सिम कार्ड विक्रेताओं की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने जन सेवा केंद्र संचालकों व सिम कार्ड विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रांजेक्शन या सिम कार्ड बेचते समय पूरी सावधानी बरतें, पूरी तरह से जांच-पड़ताल करें। किसी भी अंजान व्यक्ति को अधिक पैसे लेकर सिम हरगिज न बेचें, ये लालच भविष्य में परेशानी का कारण बन सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 24 घंटे में एक व्यक्ति अपनी आईडी पर सिर्फ एक ही सिम ले सकता है। इस नियम का सख्ती से पालन करें। उन्होंने जनसेवा केंद्र संचालकों से अपने प्रतिष्ठान पर जागरूकता बैनर लगाने की अपील की। इसके अलावा ग्राहकों को भी जागरूक करने की बात क...