अमरोहा, जनवरी 10 -- दिसंबर माह में बेहतरीन कारगुजारी पर डिडौली कोतवाल हरीश वर्धन सिंह को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया जबकि मंडी धनौरा सर्किल में गजरौला चौपला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर तोमर, नगर सर्किल में वासुदेव चौकी के सहायक प्रभारी उपनिरीक्षक बलवान सिंह, नौगावां सादात सर्किल में कस्बा चौकी प्रभारी सुभाष बालियान तथा हसनपुर सर्किल में थाना आदमपुर में हल्का नंबर चार के उपनिरीक्षक इंग्लेश कुमार को कॉप ऑफ द मंथ की उपाधि से सम्मानित किया। दिसंबर माह में डिडौली कोतवाल हरीश वर्धन सिंह के कार्य सराहनीय रहे। उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांव कनपुरा में जहां 51 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए तो वहीं ऑपरेशन मुस्कान में गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया, इसके अलावा एक अभियुक्त को देसी पौनिया व सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार...