अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। डिडौली कोतवाली परिसर में सोमवार को ग्राम प्रहरियों को सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कड़ी में 63 ग्राम प्रहरियों को टॉर्च, आईडी कार्ड, छाता एवं बैंत वितरित किए गए। पुलिस अफसरों ने ग्राम प्रहरियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्हें उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि उनकी सतर्कता और सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान संभव है। गौरतलब है कि बीती 26 अगस्त को पुलिस लाइन में एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा कुल 120 ग्राम प्रहरियों को साइकिल, टॉर्च, आईडी कार्ड, छाता एवं बैंत वितरित किए गए थे। शेष ग्राम प्रहरियों के उक्त सामान खरीदवाकर सभी थ...