अमरोहा, जून 2 -- सोमवार को डिडौली कोतवाली परिसर में ईद-उल-अजहा व अन्य त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं और प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने कहा, सभी समाज के लोग गंगा-जमुनी तहजीब के साथ त्योहार मनाएं। कोई नई परंपरा शुरू न करें। इसके साथ ही खुले में कुर्बानी न करने, सडकों पर अवशेष न डालने और कुर्बानी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की सलाह दी। कहा कि शांति व्यवस्था में यदि कोई खलल डालने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर सतीश यादव, उपनिरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मोहम्मद तारिक, प्रधान जियाउलहक, महोम्मद अस...