गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाले रीठा, फैब्रिक व्हवाइटनर, इलेक्ट्रोप्लोटिंग पाउडर जैसे नुकसानदायक केमिकल के प्रयोग से नकली पनीर तैयार करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पिपराइच के बरईपुर में इन लोगों ने एक बंद फैक्ट्री में अपना ठिकाना बना लिया था और वहां से रोजाना 32 से 35 क्विंटल नकली पनीर को तैयार कर बाजार में बेच दिया जाता था। आरोपित 125 रुपये किलो में ही धंधेबाजों को पनीर बेच देते थे, धंधेबाज उसे बाजार में 160 रुपये किलो के दर से बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भिजवा दिया है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस की ज...