पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के न्यू पार्किंग एरिया में रविवार शाम में नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी बेकाबू कार से मेला से पैदल लौट रहे बच्चों को रौंद दिया। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद कार पास की खाई में गिर गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक, शाहपुर निवासी गौरव सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस क अनुसार घायल बच्चों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के भदुवा गांव निवासी अशोक चौहान की 14 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी, जितेंद्र नोनिया की 6 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी, राम पुकार चौहान का 14 वर्षीय पुत्...