चतरा, नवम्बर 17 -- मयूरहंड प्रतिनिधि लेंढ़िया नदी के नरचाही घाट पर ऊंचा पुल का निर्माण होना अति आवश्यक है। पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बरसात के पानी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो जाता है। जब पानी पुल के ऊपर से बहता है तो मयूरहंड प्रखंड हजारीबाग के चौपारण प्रखंड से कनेक्शन कट जाता है। लोगों को नेशनल हाईवे पर जाना बंद हो जाता है। सड़क इटखोरी - जीहु मार्ग के पचमो मोड से मयूरहंड होते चौपारण जाती है। जिसकी लंबाई करीब 20 किलोमीटर है। इस सड़क से मयूरहंड मुख्यालय के अलावा दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना रहता है। जिसमें छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है। इसमें कई स्कूल बसें गुजरती है। बरसात में स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते है । एमएम इस मार्ग में नरचाही पुल की ऊंचाई कम होने के कारण आवाजाही में बाधा होती है। बरसात का मौसम में पुल के ऊपर पांच से ...