जामताड़ा, नवम्बर 19 -- डिजीटल संवाद/पौने तीन घंटे देर पहुंची सोशल ऑडिट की टीम,बुजुर्गो ने जताई नाराजगी -दिघारी पंचायत भवन में न बैठने की व्यवस्था, न पानी का इंतजाम,उम्रदराज लाभुकों की मजबूरी किसी ने नहीं देखी। नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के दिघारी पंचायत भवन में बुधवार को वृद्धा पेंशन लाभुकों का सोशल ऑडिट होना था। लेकिन यह प्रक्रिया बुजुर्गों के लिए राहत से ज्यादा पीड़ा का सबब बन गई। सुबह 10 बजे ऑडिट शुरू होना था। पर सोशल ऑडिट टीम निर्धारित समय से करीब पौने तीन घंटे देर से दोपहर 12:45 बजे पहुंची। जबकि अपराहन करीब 1:00 बजे सोशल ऑडिट की कार्रवायी शुरू हुई। इससे पहले सुबह 9 बजे से ही बुजुर्ग लाठी टेकते, दीवारों का सहारा लेते, कांपते पैरों के साथ लाइन में खड़े रहे। यहां पंचायत भवन में न बैठने की जगह, न पानी का इंतजाम,उम्र की थकान और ...