जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- डिजीटल संवाद:सबनपुर-कालीपहाड़ी सड़क जर्जर, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी- मरम्मती की मांग तेज नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर एवं चंदाडीह-लखनपुर पंचायत को जोड़ने वाले सबनपुर-कालीपहाड़ी गांव के बीच वर्षों पहले बनी मिट्टी-मोरम सड़क इस समय अत्यधिक जर्जर हो चुकी है। बरसों से मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े नुकीले बोल्डरों के निकल आने से आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि वाहनों की आवाजाही तो दूर, पैदल चलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द कार्रवाई कर सड़क की मरम्मती एवं पक्कीकरण कराने की मांग की है। ग्रामीण कपिल दे, खेमलाल मंडल, प्रेम मंडल, सुनील गुप्ता, बिनोद मंडल, जानकी महतो, योगेश मंडल, पंकज गुप्ता आदि ने बताया कि विभाग यदि सड़क की मरम्मत करा दे तो सबनपुर-कालीपहाड...