एटा, जुलाई 21 -- डिजीटल लाइब्रेरी स्थापना होने से पुस्तक पढ़ने के शौकीनों के लिए नए युग की शुरूआत होगी। लोग आसानी से मनचाही पुस्तक अपने कम्प्यूटर, लेपटॉप और मोबाइल पर पढ़ सकेंगे। जनपद में राजकीय जिला पुस्तकालय सहित ग्राम स्तर पर 111 डिजीटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारियां चल रही हैं। ग्राम स्तर पर डिजीटल लाइब्रेरी बनाने लिए डीएम प्रेमरंजन सिंह ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। डीएम की ओर से गठित कमेटी में शामिल सदस्य राजकीय जिला पुस्तकालय एटा के अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजीटल लाइब्रेरी बनाया जाना है। इसके लिए शासन से 15 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें से 52 लाख रुपये से लाइब्रेरी परिसर में हॉल का निर्माण कराया जाना भी प्रस्तावित है। पुस्तकालय के डिजीटलाइजेशन को लेकर पुस्तकों का कम्प्यूटर ...