बागपत, अक्टूबर 2 -- बागपत साइबर थाने की पुलिस ने डिजीटल अरेस्ट व अन्य तरीके से लोगों के साथ ठगी करने वाले अंर्तराष्ट्रीय गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंग ने बागपत समेत देशभर के कई राज्यों में सीधे-साधे लोगों के साथ 1.80 करोड़ से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से थार और स्कार्पियो कार समेत काफी डिजीटल गैजेट्स बरामद किए है। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बड़ौत शहर के रहने वाले है और आपस में दोस्त है। गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ, आशिफ, हर्ष गोयल, आरिफ, तुषार, ललित, उज्जवल गोयल ओर विशु एक साथ पढ़ाई भी किया करते थे। गिरफ्तार गैंग के सदस्य हर्ष गोयल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मुझे और तुषार को मोहित जैन ने डिजीटल अरेस्ट, टेलीग्राम पर टास्क देना, इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर, शेयर मार्केट...