रामपुर, सितम्बर 19 -- जिले में डिजि-पिन से सभी क्षेत्रों में अब लोगों को डाक आसानी से मिलेगी। जिससे घरों में डाक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है। प्रत्येक घर को डाक विभाग से दस अंकों का यूनिक कोड, मिलेगा जो घर की लाइव लोकेशन बताएगा। डाक विभाग को अभी तक अधूरे या गलत पते से डाक देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके समाधान के लिए जिले में मुख्य डाकघर रामपुर, शाहबाद, बिलासपुर, केमरी, स्वार, मसवासी, सैदनगर, मिलक, चमरौआ, खोद, भोट समेत सभी क्षेत्रों का सर्वे पूरा हो चुका है। इस सर्वे के बाद हर घर को एक डिजि-पिन यानी डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर दिया जाएगा। यह 10 अंकों का यूनिक कोड होगा, जिससे किसी भी घर या संस्था की लाइव लोकेशन तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। अभी तक अधूरे पते या गलत पिनकोड के कारण कई बार चिट्ठी और पार्सल...