प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर कुलियों और यात्री सुविधा केंद्र के कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद फिर बढ़ गया है। सोमवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। यात्री सुविधा केंद्र की एक महिला कर्मचारी ने कुलियों पर बदतमीजी करने के आरोप में डीआरएम, सीनियर डीसीएम एवं स्टेशन निदेशक से लिखित शिकायत की है। इससे पूर्व भी सुविधा केंद्र की ओर से मारपीट के आरोप में कुलियों पर जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया गया था। वहीं, कुलियों ने स्टेशन अधीक्षक से धमकी और फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत की है। आरोप है कि महिला कर्मचारी को आगे करके कर्मचारियों ने धमकी दी कि फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजवा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...