प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में हुई जनहानि पर प्रयागराज में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक जताया है। इस भीषण हादसे में मारे गए यात्रियों एवं क्रू सदस्यों की मौत पर पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र 'अंशुमन' और कांग्रेस नेता विनय पांडेय ने गहरी संवेदना व्यक्त की। प्रदीप कुमार मिश्र 'अंशुमन' ने कहा कि यह दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रभावित परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दुर्घटना के पीछे की वास्तविक वजह सामने आनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं, कांग्रेस नेता विनय प...