प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 1371 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और असम जैसे दूरदराज़ के शहरों से उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों की ओर यात्रा करने वालों के लिए ये ट्रेनें किसी वरदान से कम नहीं हैं। इन ट्रेनों में सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें आरक्षित कोच, वातानुकूलित डिब्बे और ऑनबोर्ड सुविधाएं प्रमुख हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते बुकिंग करा लें क्योंकि लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में जून के लिए सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं। मुंबई रूट की ट्रेनों में सबसे ज्यादा खराब हाल है। स्पेशल ट्रेनों म...