प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने विधानसभा शहर पश्चिमी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के लिए पहल तेज कर दी है। उन्होंने भाजपा नेता और पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी की मांग पर क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, प्रयागराज को पत्र लिखकर मनौरी से कचहरी, असरावल कला से गोविंदपुर और ट्रिपलआईटी से बैरहना तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने की सिफारिश की है। भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने बताया कि मनौरी, असरावल कला, गोविंदपुर, बैरहना समेत तीन दर्जन गांवों को जोड़ने वाले इन मार्गों पर पहले परिवहन निगम की महानगरी बसें चलाई जाती थीं, लेकिन बसों की मियाद पूरी होने पर यह सेवा बंद कर दी गई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही एयरपोर्ट, अस्पताल, विश्वविद्यालय और कचहरी जैसे प्रमुख स्थलो...