जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- विद्यार्थियों के रिजल्ट से लेकर प्रमाणपत्र तक अब डिजिलॉकर पर ही सुरक्षित रखे जाते हैं। परीक्षाओं का मौसम नजदीक है, ऐसे में डिजिलॉकर खोलने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस बीच छात्रों को लॉगिन करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि गलत एप डाउनलोड करना उन्हें साइबर ठगों का शिकार बना सकता है। हाल के दिनों में जमशेदपुर के कई विद्यार्थियों ने एप स्टोर पर फर्जी डिजिलॉकर डाउनलोड करने की शिकायत की थी। अब केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। भारत सरकार की यह डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट सेवा आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देती है। यह एप न सिर्फ दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखता है, बल्कि उन्हें ...