औरैया, दिसम्बर 7 -- मतदाता सूची के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन अभियान में औरैया ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जिला प्रशासन की सजगता, बीएलओ के घर-घर पहुंचकर किए गए वितरण और समय से पहले प्रपत्रों की वापसी ने जिले को यह उपलब्धि दिलाई। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के चलते औरैया ने तय समयसीमा से पहले ही डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों बिधूना, दिबियापुर और औरैया में बीएलओ द्वारा मतदाता गणना प्रपत्रों का वितरण एवं पुनप्र्राप्ति शत-प्रतिशत पूरी की गई। औरैया विधानसभा में 374 बीएलओ तैनात किए गए हैं, जहां 33,873 गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित किए गए। सभी प्रपत्र बीएलओ को वापस मिल गए और उनका डिजिटाइजेशन भी पूरा कर लिया ग...