शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की 11 दिसंबर अंतिम तिथि तय थी, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरे जोर के साथ काम किया। बड़े अफसरों से लेकर बीएलओ तक सभी ने आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी। नतीजतन शाहजहांपुर जिले ने 99.99 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि आयोग ने छूटे हुए मतदाताओं को एक और मौका देते हुए गणना प्रपत्र जमा करने की तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इसी के साथ 30 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची तैयार होगी। ददरौल विधानसभा नंबर-1, शहर विधानसभा सबसे पीछे एसआईआर अभियान को पूरा कराने में जिले के बीएलओ, सुपरवाइजर और एसडीएम लगातार निगरानी में जुटे रहे। अंतिम तिथि की घोषणा के कारण कार्यों में तेजी लाई गई। इसी वजह से कई तहसीलें 100 प्रतिशत के करीब पहुंच गईं। जिले म...