गंगापार, दिसम्बर 26 -- एसआईआर के अन्तिम दिन डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया। शुक्रवार को एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव, प्रभारी तहसीलदार मेजा यमुना प्रसाद बिन्द, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल व अन्य के साथ लखनपुर डाक बंगले पर डिजिटाइजेशन के कार्य में जुटे रहे। उधर विधान सभा मेजा के प्रत्येक बूथों पर बीएलओ व बीएलए मौजूद रहे। जो भी छूटे मतदाता रहे उन्हें जोड़ दिया गया। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि विधान सभा मेजा में कुल 339 बूथ हैं, इनमें कुल मतदाता तीन लाख पैतिस हजार तीन सौ तिरसठ मतदाता थे, जिसमें एएसडी कार्य पूर्ण हो जाने के बाद बीस फीसदी मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए, जिनकी संख्या कुल 67119 रही। इनमें नगर पंचायत सिरसा में सबसे अधिक मतदाता बाहर निकाले गए, जो पास पड़ोस के गांव छतवा, लोहारी,उपड़ौरा सहित गांवों के रहे।

हि...