प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में शुरुआती चुनौतियों को पारकर अब जिला काफी आगे बढ़ चुका है। अगर शहरी मतदाताओं ने सहयोग दिया होता तो स्थिति और बेहतर हो चुकी होती। शुक्रवार तक जिले में 84 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया। यानी शत प्रतिशत काम होने से महज 16 कदम दूरी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान मतदाताओं से तत्काल प्रपत्र जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देरी करना उचित नहीं है। क्योंकि मैपिंग में भी वक्त लग रहा है। जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो कोरांव में शुक्रवार तक 98 फीसदी तक डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। वहीं बारा 95 फीसदी के साथ दूसरे और सोरांव 92 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। अच्छी खबर यह ह...