शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में सम्मानित किया गया। लॉटरी के माध्यम से 25 नवंबर तक शत-प्रतिशत कार्य करने वाले तीन बीएलओ को 20-20 हजार रुपये के मोबाइल फोन, 75 प्रतिशत कार्य करने वाले छह बीएलओ को 10-10 हजार रुपये के मोबाइल फोन और 50 प्रतिशत कार्य करने वाले दस बीएलओ को 5-5 हजार रुपये की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। जलालाबाद विधानसभा 132 के बीएलओ पुनीत और मिथिलेश को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरुस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि 1 दिसंबर को प्रत्ये...