गोरखपुर, मई 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम गोरखपुर, यश बैंक और साइबर स्विफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच बुधवार को एमओयू हुआ, जिसके तहत महानगर में होर्डिंग मैनेजमेंट की डिजिटल सुविधा यश बैंक की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इस व्यवस्था से नगर निगम को जहां अवैध होर्डिंग की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि यह समाधान नगर में लगे अवैध होर्डिंग्स की निगरानी और नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, होर्डिंग अलॉटमेंट की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और नगर निगम की कार्यक्षमता में सुधार होगा। एमओयू के दौरान अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, लेखाधिकारी हरिकेश वर्मा, यश बैंक के स्टेट हेड प्रमेश कुमार, अभिषेक चटर्जी, विनय चंद, सौरभ मिश्रा और होर्...