प्रयागराज, नवम्बर 29 -- उच्च शिक्षा प्रशासन में दक्षता बढ़ाने, पारदर्शिता लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन के उद्देश्य से उच्च शिक्षा निदेशालय के कार्यों का पूरी तरह डिजिटाइजेशन होगा। इससे महीनों फाइलें धूल नहीं फांकेंगी और कामकाज में तेजी आएगी। सचिव उच्च शिक्षा अमृत त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन की टीम और तकनीकी विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों संग शनिवार को डिजिटाइजेशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। शनिवार को 11 बजे के बाद पहुंचे सचिव अमृत त्रिपाठी ने सबसे पहले विभिन्न अनुभागों जैसे डिग्री प्लान व अर्थ आदि के कार्यों का गहन निरीक्षण किया। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी के साथ निदेशालय, विश्वविद्यालय, राजकीय, अनुदानित और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के संबंध उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर से किए जा रहे सभी कार्यों के गु...