मिर्जापुर, जनवरी 31 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के एतिहासक घंटाघर परिसर में शुक्रवार को आयोजित भव्य समारोह में डिजिटलीकरण,वाई-फाई का पायलट रन, नगर के विकास एवं उन्नति के लिए घंटेश्वर महादेव मंदिर में अनुष्ठान, घंटाघर परिसर के इंटर लॉकिंग का लोकार्पण कार्यक्रम की नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों,कर्मचारियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। नपाध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए एनडीएस ऐप, वन टैप सॉल्यूशन की सुविधा होने से नगर की जनता घर बैठे ही अपने गृहकर और जलकर को जमा कर सकेगी। इसे अलावा समाज सेवियों, उत्कृष्ट कार्यकरने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली,नगर विधायक...