चतरा, दिसम्बर 6 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के बालिका प्लस टू एक्सीलेंट बानासाड़ी विद्यालय में इब्तिदा झारखंड नेटवर्क के तहत लोक प्रेरणा केंद्र एवं महिला मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 16 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल हिंसा को रोकने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक प्रेरणा केंद्र की सचिव मौसमी बाखला, शिक्षक गण एवं मीडिया बंधु के द्वारा क्षसंयुक्त रूप से किया गया। संस्था की सचिव ने साइबर क्राइम को रोकने के उपाय के बारे में चर्चा किए। एवं इससे बचने का उपाय बताया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार दास एवं स्कूल मैनेजर राजबल्लव प्रसाद ने कहा कि इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं दोनों के साथ होना चाहिए ताकि आज के छात्र- छात्राएं साइबर क्राइम मे...