संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। डिजिटल हाजिरी के विरोध में सोमवार को सचिवों ने ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध किया। पंचायत सचिवों ने सीडीओ को ज्ञापन देकर आदेश से होने वाली समस्याओं का निस्तारण करने की मां की। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने खलीलाबाद विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांग किया कि अधीनस्थों (ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी) पर ऑनलान उपस्थिति प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कोई भौतिक संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है। रोस्टर एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए पत्र लिखकर दबाव बनाने की कार्यवाही शुर...