बदायूं, दिसम्बर 2 -- उझानी। विकासखंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सचिवों ने सरकार की ऑनलाइन उपस्थिति और मूल विभागीय कार्यों के अलावा अन्य विभागों के कार्य कराए जाने को लेकर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को पंचायत सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में सचिवों ने प्रदेश व्यापी आवाहन पर उझानी के ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए कहा की ग्राम सचिवों पर कई ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। जिससे उनका काम फील्ड का ही रहता है ऐसे में मुख्यालय जाकर ऑनलाइन उपस्थिति में दिक्कत होगी और कार्य भी प्रभावित होगा। इसी के साथ ग्राम सचिवों से अपने मूल काम की जगह अन्य विभागों के कार्य में लिए जाते हैं जबकि उन पर अपनी ग्राम पंचायत के कार्यों का ही बड़ा भार है। ब्लॉक मुख्यालय पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिखर गौड़, र...