मुरादाबाद, फरवरी 15 -- सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए बजट जारी करने की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने के सिलसिले के तहत नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने नई व्यवस्था लागू की है। सोसाइटी के अंतर्गत मंडलीय जिला अस्पताल में संचालित केंद्रों पर खर्च करने के लिए बजट अब संबंधित स्टाफ के डिजिटल हस्ताक्षर करने पर ही जारी होगा। अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि एंटीरेटरोवायरल ट्रीटमेंट सेंटर, ओएसटी और संपूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम के लिए बजट का आवंटन एकमुश्त नहीं करके मद के हिसाब से किया जाएगा। संबंधित विभागों के प्रभारी को डिजिटल हस्ताक्षर साझा करने पर ही बजट की धनराशि जारी की जाएगी। नई व्यवस्था को लेकर संबंधित स्टाफ के साथ जरूरी नियम साझा किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...