उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह आंदोलन दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिसंबर से जारी आंदोलन अब तीसरे चरण में पहुंच गया है। इस चरण में सचिवों ने अपने आंदोलन को और धार देते हुए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को अपने-अपने डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर) सौंप दिए हैं। इसके चलते पंचायतों से जुड़े प्रशासनिक और वित्तीय कार्य लगभग ठप हो गए हैं। पहले चरण में एक से चार दिसंबर तक सचिवों ने काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह किया था। इसके बाद पांच दिसंबर को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। दूसरे चरण में वाहन भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर प्रतीकात्मक साइकिल यात्रा निकाली गई। अब तीसरे चरण में आंदोलन को तेज करते हुए सचिवों ने ग्राम पंचायतों के भुगतान...