मेरठ, दिसम्बर 24 -- डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश में बागपत जिले का दबदबा रहा। बागपत जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं में मोबाइल एकेडमी कोर्स को 100% पूर्ण कर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए बागपत की टीम को 'बेस्ट परफॉर्मर' के सम्मान से नवाजा गया। स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक डा.सीमा अग्रवाल ने बागपत टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता ही स्वस्थ समाज की नींव हैं। उन्होंने अन्य जिलों को भी डेटा शुद्धता और लाभार्थियों तक तकनीक का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। मंगलवार को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के स्तर पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अपर निदेशक डा.सीमा अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंडल के सभी जिलों के स्वास्...