कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया से नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने गुरुवार को डीटीएस इण्टर कॉलेज, जाजमऊ में जायरीनों को हज के बारे में जानकारी दी। शुरुआत मौलाना मोहम्मद आशिक इलाही नदवी ने तिलावत से की। डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से जायरीन को जानकारियां दी गईं। एहराम बांधने से लेकर कुर्बानी के तरीकों तक के बारे में बताया। ट्रेनिंग के बाद मुल्क, सूबे व शहर में अमन ओ अमान कायम रहने, नमाज की पाबंदी की दुआ की। यहां डॉ. एचएम तौफीक, एचयू खान, मोहम्मद खालिद लारी, एमएच खान, मसीहुद्दीन, अफज़ाल अहमद, जमशेद खान, मोहम्मद आतिफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...