नई दिल्ली, जून 17 -- डिजिटल स्कैम से निपटने के लिए गूगल ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, गूगल ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित "सेफर विद गूगल इंडिया समिट" में अपना सेफ्टी चार्टर पेश किया। इसके तहत कंपनी का फोकस सिक्योर ऑनलाइन माहौल बनाने पर है। इसके अलावा गूगल डिजिटल स्कैम पर यूजर्स, बिजनेस और सरकारों को एआई के जरिए मजबूत बनाने के प्रयास कर रही है।स्कैम रोकने को गूगल के प्रयास गूगल के कार्यक्रम में डिजीकवच का भी जिक्र किया गया। कंपनी ने बताया कि इसके तहत गूगल ने वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए AI-संचालित सुरक्षा और जागरूकता पहल के साथ 177 मिलियन से अधिक भारतीयों तक पहुंच बनाई है। आंकड़े बताते हैं कि गूगल मैसेज हर महीने 500 मिलियन से ज्यादा उन स्कैम को ब्लॉक कर चुका है जो टेक्सट मैसेज के जरिए किए जाते हैं। वहीं, गूगल पे ने 4.1 करोड़ स्क...