नई दिल्ली, जून 11 -- - भाजपा शाहदरा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर हो चुके हैं। इन वर्षों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए व्यापक राजनीतिक और प्रशासनिक बदलावों की अवधि के तौर पर देखा जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्वी दिल्ली सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह दशक न सिर्फ जनसेवा और पारदर्शी शासन का प्रतीक है, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर पहचान देने वाला भी रहा है। उक्त बातें मंत्री ने बुधवार को भाजपा के शाहदरा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। मंत्री ने कहा कि इन वर्षों में देश ने बुनियादी ढांचे, डिजिटल सेवाओं, सामाजिक योजनाओं और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है, ...