देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर। भारतीय स्टेट बैंक देवघर द्वारा साधना भवन मुख्य ब्रांच में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ किया गया। जिसकी शुरुआत अतिथियों व पेंशनर्स द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर की गई। उद्घाटन समारोह में भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) मौजूद थे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सह महाप्रबंधक ने मौके पर कई वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता एवं डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाएं पेंशनर्...