बगहा, जुलाई 5 -- बेतिया शहर के महाराजा पुस्तकालय परिसर स्थित डिजिटल सेंटर जहां से छात्रों को नि:शुल्क कंप्यूटर की शक्षिा दी जाती थी, आज यह अनदेखी का शिकार है। कोरोना से पहले यहां से सैकड़ों छात्र-छात्राएं टाइपिंग के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक शक्षिा प्राप्त कर चुके हैं। फिलहाल बेतिया के महाराजा पुस्तकालय परिसर में स्थित इस डिजिटल सेंटर की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां पर एक भी बच्चे नामांकित नहीं हैं। इस सेंटर में रखे गए एक दर्जन के लगभग कंप्यूटर और लैपटॉप खराब पड़े हुए हैं। आलम यह है कि इनकी मरम्मत करने की दिशा में भी कोई पहल नहीं की जा रही है। इस केंद्र के संचालक जो दव्यिांग हैं, उनके द्वारा किसी तरह से इस केंद्र को सुचारु किया गया था लेकिन इनको भी विगत कई माह से मानदेय नहीं मिला है। समन्वयक प्रतिदिन सेंटर पर आते हैं लेकिन खराब पड़े ...