गुड़गांव, अप्रैल 10 -- -गुरुग्राम में साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी पर जागरूकता सत्र आयोजित गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जागरूकता सत्र कंविक फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर-14 के राजकीय महिला कॉलेज में हुआ। जिसमें कॉलेज की 55 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस पहल का नेतृत्व डीएलएसए के सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश चंदर ने किया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के कानूनी पहलुओं, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, डिजिटल फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन (1930) जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। रमेश चंदर ने बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधियों से सतर्क रहना चाहिए और किन प्रक्रियाओं के माध्...