कानपुर, दिसम्बर 20 -- एलनहाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टोलॉजी, नेटवर्क सुरक्षा एवं मशीन लर्निंग सम्मेलन के पहले दिन आधुनिक विषयों पर गहन मंथन हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा की चुनौतियों और उनके समाधान पर शोधपरक विमर्श को आगे बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर नितिन सक्सेना रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीआईआई अबूधाबी के डॉ. संजय रावत और डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं, आईआईटी (बीएचयू) से डॉ. अशोक गुप्ता ने विशिष्ट वक्ता के रूप में सम्मेलन को संबोधित किया। वक्ताओं ने क्रिप्टोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और नेटवर्क सुरक्षा के आपसी...