मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डिजिटल हस्ताक्षर का गलत उपयोग कर महिला व्यवसायियों की कंपनी हड़प लेने का मामला सामने आया है। इसको लेकर रामदयालुनगर निवासी महिला व्यवसायी शाल्वी ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कंपनी के अन्य पार्टनर के साथ सीए अमित झा को आरोपित बनाया है। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार पूरे मामले की जांच करेंगे। साइबर डीएसपी को शाल्वी ने बताया कि उसके और उसकी पार्टनर प्रियंका कुमारी के डिजिटल हस्ताक्षर का गलत उपयोग कर साजिश के तहत कंपनी से ना केवल बेदखल कर दिया गया है, बल्कि उनके शेयर भी निरस्त कर दिये गये। इस तरह बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। सीए अमित झा के सहयोग से अन्य आरोपितों ने यह धोखाधड़ी की है। डीएसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यवसायी शाल्वी ने सारे ...