पटना, दिसम्बर 10 -- साइबर ठगी से बचने के लिए महिलाओं में डिजिटल साक्षरता जरूरी है। जब तक इसकी जानकारी नहीं होगी, तब तक इस तरह की ठगी से बचना मुश्किल होगा। ये बातें महिला एवं बाल विकास निगम की महाप्रबंधक बंदना प्रेयषी ने कहीं। महिला एवं बाल विकास निगम सभागार में आयोजित डिजिटल युग में सुरक्षा सर्वोपरि विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं में बढ़ते डिजिटल खतरों के प्रति सजगता और व्यावहारिक साइबर-सुरक्षा कौशल विकसित करना था। उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी मार्गन सिन्हा तथा विषय-विशेषज्ञ साइबर विशेषज्ञ राजेश कुमार और इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने सत्रों का संचालन किया। कार्यशाला में साइबर विशेषज्ञो...